
मॉडल चाय वाली से मारपीट के मामले में दरोगा-सिपाही लाइन हाजिर, वीडियाे वायरल होने के बाद DCP ने लिया एक्शन
माॅडल चाय वाली से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को राम-राम बैंक चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी और आरक्षी अभिषेक को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे मामले की जांच एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी को सौंपी हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर माॅडल चाय वाली सिमरन को जबरन खींच कर ले जाते हुए दिखाई दे रही थी। दोनों धक्का-मुक्की कर रहे थे। इसके बाद एक वीडियो और वायरल हुआ, जिसमें चाय वाली को सादी वर्दी में एक व्यक्ति पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। सिमरन का पुलिस ने चालान कर दिया। मामले का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो राजनैतिक पार्टियों ने इंटरनेट मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दिया। मामले में जांच के आदेश दिए गए।
डीसीपी ने बताया कि एसीपी की जांच में जिसकी भी लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि दोबारा इस तरह की हरकत न हो सके। वहीं, एक्स पर पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि देर रात तक रोज चौराहे पर दुकान खुली रहती है। लड़की और लड़कियों का जमावड़ा रहता है। सब सिगरेट और चाय पीते हैं। इसके चलते आए दिन मारपीट और हंगामा भी होता है। लड़कियां होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत भी वहां पुलिस गश्त करती रहती है। एक माह पहले भी प्रोफेसर चाय वाले से सिमरन का विवाद हुआ था। उस दौरान भी कई दुकानों का चालान किया गया था। रविवार रात करीब 12 बजे पुलिस कर्मी गश्त कर रहे थे। दुकान बंद करने को कहा गया पर सिमरन ने सुना नहीं। एक बजे फिर महिला सिपाही पहुंची तो उससे सिमरन भिड़ गई। इसके बाद कार्रवाई की गई।