राजधानी में रोडवेज बसों की सुविधा और बेहतर देने के लिए परिवहन निगम पांच बस स्टैंड बनाएगा। यह बस स्टैंड शहर के बाहर क्षेत्र में बनेंगे। निर्माण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 165 एकड़ जमीन आरक्षित करके मास्टर प्लान 2031 में शामिल की है। साथ ही परिवहन निगम को इससे अवगत कराया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पिछले माह बोर्ड बैठक में नये बस स्टैंड बनाने के लिए प्रस्ताव रखा था। इसकी स्वीकृति मिलने पर 165 एकड़ जमीन चिह्नित करके आरक्षित कर दी है। प्राधिकरण ने आरक्षित भूमि को 2031 के मास्टर प्लान में भी संशोधित करके शामिल कर दी है। इससे आरक्षित जमीन पर कोई अन्य निर्माण नहीं कर पाएगा।
हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज सेक्टर-ए में पांच एकड़ जमीन पर बस स्टैंड बनाएगा जाएगा। इससे यहां के लोगों का रोडवेज का सफर आसान हो जाएगा। बस पकड़ने के लिए शहर की तरफ या दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह भविष्य में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समेत अन्य शहर के बाहर स्थानों पर बस स्टैंड बनाए जाएंगे। आरक्षित जमीन किसानों से परिवहन निगम खरीदेगा। इसके दाम 36,250 रुपये प्रति वर्गमीटर रखे गए हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।