
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, शासन के आदेश पर 10 आईएएस का तबादला
यूपी सरकार ने शुक्रवार को ब्यूरोक्रेसी में बदलाव कर 10 आईएएस का तबादला कर दिया। यह फेरबदल में कई अधिकारियों को अहम विभागों की कमान भी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि यह कदम आगामी विकास कार्यों और प्रशासनिक मजबूती के लिहाज से अहम है।
दरअसल, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन अमित कुमार घोष को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्सय विभाग, उप्र शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उप्र शासन एंव निदेशक और प्रशासनिक सुधार के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर जिलाधिकारी मेरठ बलराम सिंह को सीडीओ सिद्धार्थ नगर, मुख्य राजस्व अधिकारी मीरजापुर सत्यप्रकाश सिंह को अपर जिलाधिकारी मेरठ, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर देवेंद्र प्रताप सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी मीरजापुर, उप निदेशक एवं स्थानीय निकाय निदेशालय विजेता को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, सहायक निदेशक एवं स्थानीय निकाय निदेशालय उप्र लखनऊ अजय कुमार त्रिपाठी को उप-निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, अपर जिलाधिकारी बिजनौर अरविंद कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी देवरिया, अपर जिलाधिकारी बिजनौर वान्या सिंह को अपर जिलाधिकारी बिजनौर और उप जिलाधिकारी बिजनौर अंशिका दीक्षित को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बिजनौर की कामान सौंपी गई है।