
Elon Musk के बदले तेवर! सरकार से पद छोड़ते ही राष्ट्रपति ट्रंप के फैलले को बताया ‘घिनौना और शर्मनाक’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी एलन मस्क के बीच अब पहले जैसी दोस्ती नहीं रही। कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क अब उनकी नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। मस्क ने एक प्रमुख टैक्स और खर्च बिल को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा है। एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने इस बिल को ‘घिनौना और शर्मनाक’ करार दिया, जबकि यह बिल ट्रंप का समर्थन प्राप्त है।
मस्क का बड़ा बयान
मस्क की यह टिप्पणी तब आई जब ट्रंप ने सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं से इस बिल को पास करने की अपील की, जिसे उन्होंने ‘शानदार’ बताया। यह बिल पहले ही प्रतिनिधि सभा से पास हो चुका है। मंगलवार (3 जून, 2025) को मस्क ने एक्स पर लिखा, “माफी मांगता हूं, लेकिन यह अब बर्दाश्त नहीं होता। यह बिल अपमानजनक है। इसके समर्थन में वोट देने वालों को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए। आप जानते हैं कि आपने गलत किया और यह बात आप अच्छी तरह समझते हैं।
31 मई को खत्म हुआ मस्क का कार्यकाल
एलन मस्क ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस और उनके द्वारा बनाए गए विभाग “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” (DOGE) को 129 दिन की सेवा के बाद छोड़ दिया। मस्क ने अचानक पद त्यागकर अपने व्यवसाय पर ध्यान देने का फैसला किया। सरकार से अलग होने के बाद यह ट्रंप के साथ उनकी पहली सार्वजनिक असहमति है। इससे पहले मस्क ने एक योजना को ‘निराशाजनक’ बताया था। उनका ट्रंप प्रशासन में कार्यकाल 31 मई को समाप्त हुआ था। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि मस्क हमेशा उनके साथ रहेंगे और हर संभव मदद करेंगे।