उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाशों, मोहम्मद खलील और मोहम्मद चांद, के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरबक्शगंज थाना पुलिस को मंगलवार को पकड़े गए कुछ भैंस चोरों से सूचना मिली थी कि उनके कुछ साथी लालगंज के रास्ते फतेहपुर भागने की योजना बना रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर लालगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। देर रात मेरुई तिराहे के पास पुलिस ने एक वैगन आर कार को रुकने का इशारा किया। कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय कच्ची सड़क पर भागने की कोशिश की, लेकिन कार एक गड्ढे में फंस गई।
इसके बाद कार से उतरे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार और नकदी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश फतेहपुर जिले के सनगांव के रहने वाले हैं और रायबरेली की सीमा में गिरोहबंद तरीके से भैंस चोरी की वारदातों में शामिल थे। मामले की जांच जारी है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।