
सिपाही भर्ती के चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को अमित शाह और सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र, लखनऊ में 15 जून को भव्य समारोह
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित यूपी के सभी अभ्यर्थियों को विशेष वाहनों से लखनऊ पहुंचाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बरेली जोन से 1488 अभ्यर्थी आरक्षी के पद पर चयनित हुए हैं। इसमें 1240 पुरुष और 248 महिलाएं शामिल हैं। डीआईजी अजय सहानी ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं-चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 35 विशेष बसों से लखनऊ ले जाया जाएगा। जिलों में एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा चारों जिलों से चार-चार सीओ अभ्यर्थियों के साथ लखनऊ जाएंगे।
डीआईजी रेंज बरेली, अजय साहनी ने इस संबंध में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के पुलिस कप्तानों को दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसमें कहा है कि अभ्यर्थियों के खाने-पीने, ठहरने के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। मार्ग पर यातायात प्रबंधन चाकचौबंद रखा जाए। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता रहेगी। अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने पाए। बरेली में एसपी ट्रैफिक, बदायूं और शाहजहांपुर के एसपी देहात और पीलीभीत में एडिशनल एसपी अभ्यर्थियों की पूरी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
बरेली और शाहजहांपुर में रहेंगे दो स्टापेज
लखनऊ में नियुक्ति पत्र लेने जाने वाले अभ्यर्थियों के साथ चार सीओ स्तर के अधिकारी भी जाएंगे। इसके अलावा सभी बसों में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सब-इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
मेरठ और मुरादाबाद से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बरेली और शाहजहांपुर में दो स्टॉपेज बनाए गए हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। वे यहां एक दिन रुककर लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अब बात करें अभ्यर्थियों के जिलावार चयन की तो बरेली से 612 अभ्यर्थी आरक्षी के पद पर चयनित हुए हैं।