
PPP मॉडल पर 3300 करोड़ दो परियोजनाएं, 1090 चौराहे पर होटल-कॉम्पलेक्स, रिवर व्यू अपार्टमेंट निर्मित करेगा LDA
शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण करीब 3,300 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं ला रहा है। इसके अंतर्गत 1090 चौराहे पर होटल, कॉम्पलेक्स, ऑफिस स्पेस बनाएगा। जबकि शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ क्षेत्रफल में रिवर व्यू अपार्टमेंट निर्मित करेगा। दोनों परियाजनाएं पीपीपी मोड पर विकसित की जाएंगी।
इस सम्बंध में शुक्रवार को प्राधिकरण में उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने रियल एस्टेट सेक्टर के निवेशकों के साथ बैठक करके प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 1090 चौराहे के पास प्राधिकरण की प्राइम लोकेशन पर 5.5 एकड़ भूमि है। यहां होटल, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व ऑफिस स्पेस विकसित करेंगे। इस प्रोजेक्ट में करीब 800 करोड़ रुपये लागत आएगी। इससे शहर में पर्यटन व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा।
बिल्डिंग को आईकॉनिक बनाने के लिए इसके डिजाइन व फसाड पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि आकार लेने के बाद यह शहर की नयी पहचान बन सके। निर्माण पूर्ण होने के बाद व्यावसायिक एवं ऑफिस स्पेस आदि को 90 वर्ष की लीज पर आवंटित करेंगे। लीज अवधि बढ़ायी जा सकेगी।
इसके अलावा एलडीए ग्रीन कॉरिडोर, शहीद पथ-ग्रीन कॉरिडोर क्लोवर लीफ, सुल्तानपुर रोड को जोड़ती हुई मास्टर प्लान रोड व फ्लावर वैली विकसित कर रहा है। इससे भविष्य में यह योजना कहीं अधिक प्राइम हो जाएगी। जून, 2025 में इन दोनों परियोजनाओं के लिए आरएफपी आमंत्रित की जाएगी। एग्रीमेंट साइन होने के तीन वर्ष के अंदर सम्बंधित कंपनी को निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा।
4 हजार परिवारों को आवासीय सुविधा
एलडीए ने शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे ग्राम मलेशेमऊ की 51 एकड़ अर्जित भूमि खाली कराई है। अब यहां पीपीपी मोड पर लगभग 2500 करोड़ की लागत से ग्रुप हाउसिंग विकसित की जाएगी। इस योजना में करीब चार परिवारों को विश्वस्तरीय आवासीय सुविधा मिलेगी। यह योजना तीन क्लस्टर में विकसित की जाएगी। रियल एस्टेट सेक्टर की अलग-अलग कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। वहीं, बहुमंजिला अपार्टमेंट के कई टावर बनेंगे। इसमें 1 बीएचके से लेकर 4 बीएचके फ्लैट व पेंट हाउस निर्मित किए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के भवन भी बनेंगे। इस सोसाइटी में स्वीमिंग पूल, जिम, क्लब, योगा सेंटर आदि सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। गोमती नदी के किनारे होने से सभी अपार्टमेंट रिवर व्यू होंगे।