Radhey Maa बनीं थानाध्यक्ष,थाना प्रभारी लाइन हाजिर
October 5, 2017
0 4,264 2 minutes read
नई दिल्ली। विवादास्पद Radhey Maa की हालिया तस्वीरों और वीडियो ने दिल्ली में कुछ पुलिसवालों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इन तस्वीरों में Radhey Maa थाने के अंदर एक एसएचओ की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं तो एक अन्य वीडियो में Radhey Maa एक रामलीला आयोजन में पुलिसकर्मियों के साथ थिरकते नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है तथा पांच अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये हैं।
कथित तौर पर विवेक विहार पुलिस थाने के अंदर ली गयी तस्वीर में थानाध्यक्ष संजय शर्मा गले में लाल और सुनहरी चुनरी डाले राधे मां के बगल में हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। Radhey Maa जीटीबी एन्क्लेव पुलिस थाने में राम लीला कार्यक्रम के एक वीडियो में भी नजर आ रही है। जहां पांच पुलिस वाले देशभक्ति के गाने गा रहे हैं और Radhey Maa उनके बगल में खड़े होकर थिरक रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि Radhey Maa के फेसबुक पेज पर अपलोड किये गये इस वीडियो में नजर आ रहे पांच पुलिसकर्मी सहायक उप निरीक्षक ब्रज भूषण और राधे किशन, हेड कांस्टेबल प्रमोद और कांस्टेबल हितेश और रविंदर हैं। पूर्वी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने कहा, ‘एसएचओ और पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू की गयी है और उन्हें पुलिस लाइंस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर के एक अधिकारी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि एसएचओ ने दावा किया कि Radhey Maa राम लीला के कार्यक्रम में जा रही थीं और शौचालय का इस्तेमाल करने के लिये पुलिस थाने में रूकी थीं। सोशल मीडिया पर अपनी तड़क-भड़क वाली तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में आई सुखविंदर कौर ऊर्फ Radhey Maa पहले भी कई विवादों के केंद्र में रह चुकी हैं। कोई शर्मा जी से पूछे कि वे थाने के प्रभारी थे कि शौचालय के चौकीदार? और थाने क्या महिलाओं के शौचालय हैं?
इस साल की शुरूआत में मुंबई स्थित एक महिला ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कौर ने दहेज के लिये उसे प्रताड़ित करने के लिये उसके सास-ससुर को उकसाया था। गुजरात से आने वाले भाजपा के एक विधायक ने वर्ष 2015 में एक ही परिवार के सात सदस्यों द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले में भी Radhey Maa के खिलाफ जांच की मांग की थी।
ये सारी की सारी कौर ही सारे गुनाह में आगे क्यों हैं। यहॉं सुखविन्दर कौर हैं तो वहॉं हनीप्रीत कौर।