
सोशल मीडिया पर यूजर्स पर छाया क्रिसमस का खुमार, खास अंदाज एक-दूसरे को दी बधाई
हर साल 25 दिसंबर को दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। ये दिन ईसाई समुदाय के भगवान यीशू के जन्मदिन के रूप में दुनियाभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. कोरोना महामारी के नए वेरियेंट ओमिक्रॉन की वजह से इस साल दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पार्टी करना संभव नहीं हो पाएगा। लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया पर क्रिसमस की बधाई बड़ी जोरो-शोरों से दी जा रही है।
आज क्रिसमस के मौक पर ट्विटर की दुनिया में #Christmas, #MerryChristmas ट्रेंड कर रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा कि आप सभी को मेरी तरफ से भगवान यीशु के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये क्रिसमस आपकी जिंदगी को खुशियों से सराबोर कर दें. यहां देखिए लोगों ने किस अंदाज में एक-दूसरे को क्रिसमस की बधायां दी।
25 दिसंबर को मनाए जाने वाले त्यौहार के मौके पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स देते है। पार्टी कर ईसा मसीह के जन्म की खुशियों को आपस में साझा करते है। इस दिन सभी घरों में स्वादिष्ट पकवान पकाए जाते है। घरों, चर्चों को रंग-बिरंगे लाइट्स और फूलों से भी सजाया जाता है। क्रिसमस का पर्व 12 दिनों तक मनाया जाता है। 12 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन कुछ न कुछ खास होता है।