वियना। ऑस्ट्रिया के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज़ में मंगलवार सुबह एक स्कूल पर हुए हमले मेंसात छात्रों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय पुलिस के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में छात्र और शिक्षक शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध अपराधी कथित तौर पर एक छात्र था और घटना को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी की खबर के मुताबिक, मेयर एल्के काहर ने घटना को ‘‘भयानक त्रासदी’’ करार दिया है। खबर के मुताबिक, मृतकों में सात छात्र और एक वयस्क शामिल है। काहर ने कहा कि घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि उसका मानना है कि हमलावर ने घटना को अकेले अंजाम दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे एक कॉल के बाद पुलिस समेत विशेष बलों को बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेन्गेस्से हाई स्कूल में भेजा गया। बाद में, पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। उसने लिखा कि अब किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है। ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर ग्राज, देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी जनसंख्या लगभग 3,00,000 है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।