उत्तराखंड

भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र तैयारियां

सोमवार 13 मार्च से शुरू होगा सत्र।

*बजट सत्र को लेकर ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैंण में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।*

चमोली 12 मार्च।उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में 4 जोन और 7 सेक्टर बनाए गए है। इनमें 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,13 पुलिस उपाधीक्षक, 25 इन्सपेक्टर, 60 एसआई, 140 एएसआई, 250 कांस्टेबल, 5 कंपनी पीएसी के अतिरिक्त एलआईयू एवं फायर सर्विसेस कार्मिक तैनात रहेंगे। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।

भराडीसैंण विधानसभा परिसर में रविवार को डीजीपी अशोक कुमार एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को किसी भी हाल में अनधिकृत व्यक्ति को विधान मंडल परिसर में प्रवेश ना करने के निर्देश दिए। सचिवालय, विधान सभा, विधान परिषद क्षेत्र में प्रवेश पास आवश्यक है। इसके अलावा सुरक्षा कार्मिकों को निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कार्मिकों को त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*मा.राज्यपाल पहुंचे भराडीसैंण।*

दिनांक 13 मार्च, 2023 से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) रविवार को भराड़ीसैंण पहुंचे। भराड़ीसैंण हेलीपैड पर पुलिस के जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यहां पर सभी तैयारियां दुरुस्त की गई हैं।मुख़्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button