
इंदौर टेस्ट में लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रनों पर सिमटी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इंदौर में आज कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित होता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 109 रनों पर ऑल आउट हो गई है।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट कोहली ने 52 गेंदों पर संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट चटकाए हैं। तीन विकेट नाथन लियोन के खाते में गए जबकि एक सफलता टी मर्फी और 1 रन आउट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को मिला।
भारतीय टीम ने आज केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को खिलाया था। भारत को पहला झटका 27 रनों के स्कोर पर लगा जब रोहित शर्मा आउट हुए। उसके बाद टीम इंडिया लगातार लड़खड़ाती रही। शुभमन गिल ने 21 और विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली।
रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 1 के स्कोर पर आउट हुए रविंद्र जडेजा 4 के स्कोर पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए। श्रीकार भरत ने 17 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल 12 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे। उमेश यादव ने 2 छक्कों की मदद से 17 रनों की पारी खेली।