फ्लैश न्यूजविविध

तिब्बत की स्वतंत्रता भारत के उत्तरी सीमांत की सुरक्षा के लिए जरुरी

अमेरिक संसद में तिब्बत को एक स्वतंत्र देश की मान्यता प्रदान करने के लिए एक विधेयक पेश का गया है। इसे लेकर भारत में भी कुछ लोग उत्साहित होते दिख रहे हैं। अमेरिकी संसद में इस तरह के कार्य से कूटनीतिक तरीके से चीन घिरेगा इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है। इससे तिब्बत को नैतिक समर्थन भी प्राप्त होगा यह भी निश्चित है।

Lord Shiva shadow on Kailash Mountain
Lord Shiva shadow on Kailash Mountain

लेकिन हमें इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि तिब्बत को स्वतंत्रता दिलाने की जिम्मेदारी निश्चित रुप से भारत की है। तिब्बत चीन द्वारा गुलाम हो जाने के कारण भारत की उत्तरी सीमांत खतरे में है। तिब्बत जब स्वतंत्र देश था तब भारत की सीमा चीन की सीमा से नहीं मिलती थी। लेकिन चीन ने तिब्बत पर कब्जा जमाने के बाद चीन की सीमा (जो वास्तव में तिब्बत की सीमा है) भारत के सीमा के साथ मिला।

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button