लाइफस्टाइल

घर पर ही मेथी की मदद से बनाएं ये वड़ा

मेथी का सेवन सेहत के लिए कई मायनों में अच्छा माना जाता है। लेकिन अधिकतर लोग मेथी खाने से बचते हैं। उन्हें इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप मेथी की मदद से अलग-अलग रेसिपी ट्राई करें। ऐसी ही एक रेसिपी है मेथी वड़ा की।

मेथी और बेसन की मदद से बनने वाली यह रेसिपी नाश्ते के लिए एकदम सही मानी जाती है। आप इसे अपनी चाय के साथ ले सकते हैं। इसे बनाना भी उतना ही सरल है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मेथी वड़ा बनाने की आसान रेसिपी के बारे में बता रहे हैं-

आवश्यक सामग्री-
सूजी- आधा कप
बेसन- आधा कप
मेथी- आधा कप
चीनी- 1 बड़े चम्मच
नमक- आवश्यकतानुसार
हरी मिर्च- आवश्यकता अनुसार
तिल- 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- आवश्यकता अनुसार
बेकिंग सोडा- आधा छोटा चम्मच या आवश्यकतानुसार
पानी- ज़रुरत के अनुसार
तेल आवश्यकता अनुसार

मेथी वड़ा बनाने का तरीका-
– मेथी वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी, बेसन, चीनी, नमक, हरी मिर्च, तिल और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब इसमें मेथी, 2 बड़े चम्मच गरम तेल और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।
– आप इससे मीडियम कंसिस्टेंसी का बैटर बनाएं।
– एक पैन में तेल गर्म करें। आप इसमें एक चम्मच बैटर डाल दें।
– वड़े को मध्यम से तेज आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।
– अब आप इसे निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें, ताकि अतिरिक्त ऑयल निकल जाए।
– आपका मेथी वड़ा बनकर तैयार है। आप इसे हरी चटनी या केचप के साथ सर्व करें।

 

(NW News Agency)

जिसका प्रत्येक लेख बहस का मुद्दा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button