ट्रिगर न्यूजपोल-खोलफ्लैश न्यूज

गंगा में बहते शवों को देखकर फरहान और परिणीति ने दी प्रतिक्रिया

कोरोना की दूसरी लहर से देश में पहले ही हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में बहती लाशों के मामले से पूरे देश में हड़कंप मचा गया है। हर कोई इस मामले की गंभीरता पर सवाल उठा रहा है। वहीं कई फिल्मी सितारों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इस मामले की कड़ी निंदा की है।

दरअसल, फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नदियों में और नदी किनारे मिले शवों के अंबार की खबर दिल दहला देने वाली है। यह वायरस किसी ना किसी हारेगा लेकिन सिस्टम की इस हार की भी जवाबदेही होनी चाहिए। तब तक यह महामारी का चैप्टर बंद नहीं होगा।

वहीं परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस महामारी ने इंसानियत का सबसे खराब चेहरा सामने लाकर रख दिया है। जिनकी लाशें तैर रही हैं वो लोग भी जिंदा थे। किसी की मां, किसी की बेटी, पिता या बेटा रहे होंगे। अगर आपकी बॉडी नदी किनारे मिलती या आप अपनी मां के शव को नदी किनारे तैरता देखते तो कैसा लगता। वास्तव में यह सोच से परे है। ऐसा करने वाले सच में राक्षस हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के बक्सर जिले में गंगा किनारे लगभग 40 शव मिले थे। जब खबर आग की तरह फैल गई तब प्रशासन हरकत में आई और इन लाशों को दफनाने का कार्य किया। बिहार के अधिकारियों का कहना था कि ये लाशें यूपी से बहकर यहां आई होंगी। इससे पहले यूपी के हमीरपुर जिले में गंगा नदी में तैरती लाशों को देखा गया था।

Preeti

Chief Sub-Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button