कारोबार

सोने की चमक बरकरार, अगले हफ्ते जा सकता है 60000 के पार

सोने में निवेश करने वाले लोग इन दिनों चांदी काट रहे हैं। ‘सोना-चांदी’ का ये कॉम्बिनेशन आजकल च्यवनप्राश से निकलकर लोगों की निजी जिंदगी में पहुंच चुका है। और ये शरीर की सेहत का तो पता नहीं, लेकिन लोगों की जेब की सेहत का बढ़िया से ख्याल रख रहा है। अभी इसका भाव 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा चुका है। जबकि अगले हफ्ते इसके पहली बार 60,000 रुपये के लेवल को पार करने की उम्मीद है. आखिर क्यों…?

एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने का भाव दिन में कारोबार के दौरान 59,461 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं शाम को कारोबार बंद होने तक इसका भाव 59,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आकर टिक गया। गुरुवार के मुकाबले अप्रैल के लिए सोने का फ्यूचर प्राइस 1,414 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।

अगले हफ्ते लगाएगा 60000 की छलांग
सोना-चांदी के मार्केट में इन दिनों तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। इसकी वजह अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग सेक्टर में आया तूफान है। जिसने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को हिलाकर रख दिया है। इसलिए सोना का भाव लगातार चढ़ रहा है। शुक्रवार को ये 59,000 रुपये के पार पहुंच गया।

इससे पहले ये 2 फरवरी को 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था। फरवरी के बाद सोने के दामों में नरमी आने लगी। मार्च के शुरुआती दिनों में सोने का भाव 55 हजार रुपये तक गिर गया।

ईटी की एक खबर के मुताबिक एमसीएक्स पर सोने का भाव अगले हफ्ते 60,000 रुपये के स्तर को पार कर सकता है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिउेंट अनुज गुप्ता ने एमसीएक्स पर अप्रैल के लिए गोल्ड का फ्यूचर प्राइस टारगेट 60,200 रुपये रखा है।

रिटर्न में सबका ‘बाप’ बना सोना
अगर मौजूदा वक्त में सभी तरह के निवेश पर रिटर्न का कैलकुलेशन किया जाए, तो पता चलेगा ये सबका ‘बाप’ बन चुका है। इस साल की शुरुआत से अब तक सोने के भाव में 4,366 रुपये यानी 8 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है।

वहीं अगर मार्च के अकेले महीने में सोने ने 6.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके भाव में 3,628 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच चांदी (सिल्वर) का फ्यूचर प्राइस भी 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़ा है। सिल्वर का मई फ्यूचर प्राइस 2,118 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 68,649 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

(NW News Agency)

जिसका प्रत्येक लेख बहस का मुद्दा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button