
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ बंद, रुपये में गिरावट दर्ज
घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी नजर आ रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली है। सेंसेक्स करीब 950 अंक मजबूत हुआ है। Sensex में 899.62 अंकों यानी 1.53 फीसदी की फिसलकर 59,808.97 के लेवल पर बंद हुआ है।
जबकि निफ्टी 272.45 अंक यानी 1.57 फिसदी बढ़कर 17,594.35 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी रहा। अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिल रही है।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 16.60 फीसदी के उछाल के साथ, ADANIPORTS में 9.6 फीसदी, SBIN में 5.11 फीसदी, BHARTISRTL में 3.28 फीसदी की SBILFE में 2.80 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर TECHM में 2.09 फीसदी, ULTRACEMCO में 0.94 फीसदी, CIPLA में 0.87 फीसदी, DIVISLAB में 0.32 फीसदी और NESTLEIND में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपये में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.64 पैसे गिरकर 81.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।