जन संसदजनता जर्नादन

जब दलालों का नाश होगा तभी गांव का विकास होगा

ब्रेकिंग-#प्रयागराज

ग्रामसभा #खूझी के ग्राम #प्रधान और #रोजगार सेवक सबसे गरीबी अवस्था मे गुजर बसर कर रहे हैं !

सरकार द्वारा दिए हुए #गौशाला आवास विकास से ग्राम सभा के पात्र ग्रामीण लाभ से वंचित..?

जिला, तहसील एवं ब्लॉक के अधिकारियों, लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक एवं अन्य ग्रामीण निवासी दलालों के मिलीभगत से ग्राम सभा के अंदर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर गरीब, पात्र, हकदार ग्रामीण को सरकार द्वारा दिए हुए समस्त लाभों से वंचित किया गया है और किया जा रहा है !

जैसे – #मनरेगा तहत कार्य, खेत #समतलीकरण, ओलावृष्टि, शौचालय, गौशाला आवास, प्रधानमंत्री आवास, हैंड पंप ट्यूबेल रिबोर, वृद्धा पेंशन, #विधवा पेंशन, बेरोजगार पेंशन, सौर ऊर्जा, प्राथमिक विद्यालय मेंटेनेंस, रोजगार, कन्या राहत कोष, खरंजा रिपेयर, इंटरलॉकिंग रोड आदि सरकार द्वारा दिए हुए लाभ एवं सरकार द्वारा दिए हुए #क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों के #किड सहित हकों का भी कर गए हैं गबन !

ग्रामवासियो से इस प्रकार #कमीशन रेट तय जैसे – विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व विकलांग पेंशन रू1000, (प्रथम किस्त) प्रधानमंत्री #आवास रू20000, #ओलावृष्टि रू500, हैंड पंप रिबोर रू500 से रू1000, रोजगार पेंशन रू500, सौभाग्य योजना रू300 से 2रू500, विद्यालय मेंटेनेंस – प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान 30 परसेंट कमीशन, शौचालय रू2000 या पूरा का पूरा शौचालय की राशि, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों में से बिना कार्य किए हुए 50 परसेंट आदि सरकार द्वारा दिए हुए लाभ पर ग्रामीणों से मनमानी वसूली की जाती है पैसे (कमीशन) भ्रष्टाचारी लूटकर भर रहे हैं अपने पेट और जेब..?

माननीय ग्रामीण #महोदय यही सच्चाई है l

सरकार द्वारा दिए हुए लाभ ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक को गौशाला आवास ही नहीं खेत समतलीकरण, मेड़बंदी, इंटरलॉकिंग रोड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास आदि विकास, कार्य, लाभ, सर्वप्रथम इन महोदय लोगों को ही चाहिए इनके बाद चमचो, दलालों व ग्रामसभा में मौजूद अपात्रों को ही लाभ #प्रथम स्थान पर दिया जाता है ! ग्राम सभा के मौजूद पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा दिए हुए लाभ से वंचित रह जाते हैं l ग्रामसभा खूझी में असहाय गरीबों को नहीं मिल रहे हैं हक और भ्रष्टाचारियों के मनमानी से लूट रहे हैं ग्रामीण l

!! जब दलालो का नाश होगा तभी गांव का विकास होगा !!

एक कहावत कहा गया है – अत्याचार करने वालों से ज्यादा पाप के भागीदार अत्याचार सहने वाले होते हैं l
धन्य हो ग्रामसभा की जनता ऐसे व्यक्तियों को चुनते हैं और रोते हो हमारा विकास नहीं हुआ l

आपका साथी

Ashishraj Tripathi – राजन
तहसील अध्यक्ष – बारा
भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot