फ्लैश न्यूजसाइबर संवाद

जीतेगा वही जो धैर्य के साथ टिका रहेगा

क्रिकेट मुझे खेल कम दर्शन ज्यादा लगता आया है। ज़िन्दगी जीने का तरीका है क्रिकेट। 299 पर खेल रहा बैट्समैन गॉरन्टी से नहीं बोल सकता कि 300 रन बना ही लूंगा।

जैसे ज़िन्दगी का आनेवाला हर क्षण अनिश्चित है, वैसे ही हर अगली गेंद अनिश्चित है।
आप की एक चूक आपको वापस #पैवेलियन भेज देती है, आप कितने ही महान खिलाड़ी हों। आप और बॉलर कितना भी नया या बकवास हो।

आपको चैलेंज देने के लिए आपको घेरे हुई परिस्थितियां, फील्डर्स की तरह।
कभी आप #गुडलेंथ पर पड़ी इनस्विंग आउटस्विंग #बाउंसर पर छक्का जड़ देते हों, कभी आप #लॉलीपॉप #फुलटॉस पर बोल्ड हो जाते हों।

आपको अच्छा पार्टनर मिला तो आप और बढ़िया खेल लेते हो, कई बार आपका पार्टनर आपको सिर्फ सपोर्ट करता है, खुद को पीछे रख लेता है, आपके लिए और आप रन बनाए चले जाते हैं। कभी आप पार्टनर के लिये त्याग करते हो।

वो आपको इशारे से समझा देता है, बॉल #इनस्विंग होगी या #आउटस्विंग। आपकी गलतियों पर आकर आपको समझाता है। हौसला देता है, खतरनाक रन के लिए कभी दौड़ाता है, कभी रोक देता है।
गलत #पार्टनर आपको रन आउट करवा सकता है। आपका तालमेल न रहे तो आप अकेले ही लड़ते जाते हो।

#प्रेशर ही प्रेशर। #अनिश्चितता ही अनिश्चितता। 11 विपक्षी, 2 अंपायर्स सिर्फ आपको देख रहे हैं। आपको उठाकर बाहर फेंक देना चाहते हैं।
यही जिंदगी है।

#What_a_sports_Cricket_is!

क्रिकेट से मैंने बहुत कुछ सीखा है। धैर्य और संयम।
मेरी ज़िंदगी में सबसे ज्यादा मदद मुझे इन्हीं दोनों चीज़ों से मिली है। और ये क्रिकेट की देन है।
बस आखिरी क्षण तक देखते रहो और बॉल की मेरिट पर खेलो।

आज #क्रिकेट से फिर से सीखें। #टेस्ट यानी परीक्षा।
20-20 मज़ेदार है लेकिन वो असली क्रिकेट नहीं है। आज टेस्ट का समय है। खिलाड़ी वही जीतेगा जो धैर्य और #संयम से खेलेगा।

आज पूरे #विश्व के सामने टेस्ट मैच है, परीक्षा है। सबको 20-20 की आदत हो गई है। 7 घण्टे घर में बैठ कर थाली तोड़ने सड़क पर कूद पड़े!!!!
क्रिकेट जेंटलमैन गेम है, लुक्कों का नहीं। आपके अंदर के चरित्र को बाहर लाता है। सड़क पर बेवजह मत जाइए। आपकी पिच आपका घर है, क्रीज के बाहर निकले तो आउट!

तैयारी रखिये टेस्ट खेलने की। 20-20 वाले नहीं टिक पाएंगें। पिच भयंकर टर्न ले रही है, उछाल असमान है।
रोशनी भी बहुत कम है। फील्डर्स ने चारों ओर से घेर रखा है। नो फील्ड #रेस्ट्रिक्शन। ऊपर से #स्लेजिंग पे स्लेजिंग।
याद रखिये, #Form_is_temperory_but_class_is_permanent.

अपना क्लास बनाये रखिये। टिके रहिये विकेट पर। पूरी एकाग्रता के साथ। आपको बोरियत महसूस होगी यदि आप टेस्ट के लिए नहीं बने हैं, लेकिन यही टेस्ट है। खेलते रहिये। ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद छोड़ दीजिए।

बेवजह के शॉट लगाकर हीरो बनने की कोशिश न करिए। रन मत बनाओ, बस खड़े रहो विकेट पर। थका दो #विपक्षी को,फिर धो डालना। हैलमेट, पैड,गार्ड सब कस कर पहने रहो।

जीतने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
और हां, ये #टाइमलेस टेस्ट मैच है। दो में से एक ज़रूर हारेगा, और एक जीतेगा, आप या #कोरोना
#ड्रा नहीं होगा ये मैच,जबतक निर्णय नही हो जाता।
जो #धैर्य से खेलेगा वो जीतेगा।

#VijayShukla’s Wall

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot