क्रिटिक, कॉलमनिस्ट एवं विशेष विषय-वस्तु यथा (बैंकिंग, एयरोस्पेस, आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स) आदि पर विश्लेषण करने वाले गम्भीर प्रकृति के पत्रकारों (स्वतन्त्र एवं वरिष्ठ सहित) से आग्रह है कि वे अपनी बेबाक कलम को https://northindiastatesman.com/ वेबसाइट के द्वारा उपयोग किये जाने वास्ते सीधे वेबसाइट की Submit Your Post केटेगरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अलावा इसके, अपना लेख/सामग्री द्वारा ईमेल submit.nis@gmail.com पर भी मेल कर सकते हैं। लेखन सामग्री कम-से-कम 1000 शब्दों की मूलरूप से लेखक की ही होनी चाहिए तथा कहीं भी प्रकाशित हुई नहीं होने के साथ-साथ किसी अन्य की नहीं होनी चाहिए।
प्रकाशित सामग्री पर प्रति लेख 100 रूपये की दर से भुगतान भी किया जायेगा। लेखन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार्य है।
प्रशासक