विविध

HDFC Bank के बाहर दिनदहाड़े 10.20 लाख की लूट

HDFC Bank  के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10.20 लाख रुपये कैश लूटा और मौके से फरार हो गए।

राजधानी के अलीगंज थाना के पास स्थित नेहरू वाटिका पर सुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की।

10 Lakh Loot infront from HDFC Bank Aliganj Lucknow
10 Lakh Loot infront from HDFC Bank Aliganj Lucknow
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

फ़िलहाल पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

10:13 बजे बदमाश ने लूटा बैग

जानकारी के मुताबिक, कृष्ण जीवन रस्तोगी आईटीसी कंपनी के डीलर हैं।

वह सोमवार को पिछले तीन दिनों की जमा हुई रकम जमा करने के लिए A 1/21, Sector B नेहरू वाटिका के पास स्थित HDFC Bank की शाखा में गए थे।

उनके साथ उनका बेटा सचिन रस्तोगी और मुनीम विजय शंकर द्विवेदी था।

सचिन और कृष्ण जीवन करीब 30 लाख रुपये कैश दो बैगों में लेकर बैंक के अंदर जा चुके थे।

उनके पीछे मुनीम विजय शंकर द्विवेदी जा रहा था।

मुनीम जैसे ही बैंक के गेट पर पहुंचने वाला था कि पीछे से हेलमेट लगाये एक बदमाश आ धमका।

बदमाश ने मुनीम से बैग लूट लिया। इस बैग में 10.20 लाख रूपये कैश रखा था।

10 Lakh Loot infront from HDFC Bank Aliganj Lucknow
10 Lakh Loot infront from HDFC Bank Aliganj Lucknow
जब इसका मुनीम ने विरोध किया तो बदमाश ने मुनीम के ऊपर पिस्टल तान दी।

बदमाश कुछ दूर तक पैदल भागा फिर बाहर अपाचे बाइक लिए खड़े दूसरे साथी के साथ फरार हो गया।

अकेले बदमाश ने इस वारदात को सुबह करीब 10:13 बजे अंजाम दिया।

लूट की ये पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लूट की सूचना जैसे ही पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी वैसे ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मियों और व्यापारी से पूछताछ की।

पुलिस ने HDFC Bank और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।

वहीं शक के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर और नौकर को पुलिस हिरासत में लिया हैl

जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

गार्ड ने बदमाश को दौड़ाया

बैंक के बाहर खड़ा सुरक्षाकर्मी ने अचानक हुई इस घटना से काफी डर गया।

लेकिन उसने बदमाश को दौड़ाया लेकिन तब तक वह भाग चुका था।

व्यापारी की एजेंसी का नाम ओम एजेंसी बताया जा रहा है।

10 Lakh Loot infront from HDFC Bank Aliganj Lucknow
10 Lakh Loot infront from HDFC Bank Aliganj Lucknow
दिनदहाड़े कारोबारी से हुई लूट के बाद एक बार फिर व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो गया है।

व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

वहीं पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है।

हसनगंज में ट्रिपल मर्डर के साथ हुई थी 50 लाख की लूट

27 फरवरी 2015 को हसनगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज स्थित HDFC Bank के ही एटीएम में बाइक सवार बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर के दौरान 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
इस घटना को ढ़ाई साल से अधिक का वक्त बीत गया। पुलिस ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया लेकिन लुटेरे नहीं मिले।

अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इन लुटेरों को कब पकड़ पायेगी।

खबर लखनऊ की

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot