जन संसदसत्ता पक्ष

सीएम हेल्पलाइन वास्ते 500 सीटों का काॅल सेण्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:-

  1. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की स्थापना और संचालन के लिए लखनऊ में 500 सीटों के काॅल सेण्टर की स्थापना का निर्णय।
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निजी क्षेत्र की सहभागिता से किफायती आवास (अफोर्डेबल हाउसिंग-इन-पार्टनरशिप) योजना लागू करने का निर्णय।
  3. राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में निर्णय।
  4. जनपद चन्दौली में 400 के0वी0 उपकेन्द्र, साहूपुरी एवं तत्सम्बन्धी लाइन के निर्माण का निर्णय।
  5. उ0प्र0 कृषि उत्पादन मण्डी नियमावली, 1965 में संशोधन कर ‘डिजिटल पेमेण्ट’ की व्यवस्था करने का निर्णय।
  6. उ0प्र0 औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, 2017 के क्रियान्वयन सम्बन्धी नियमावली को प्रख्यापित करने का निर्णय।
  7. फिल्म ‘टाॅयलेट-एक प्रेम कथा’ में दर्शकों द्वारा प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति करने का निर्णय।
  8. कृषकों को गेहूं एवं जौ की उन्नतशील प्रजातियों के प्रमाणित बीजों पर विशेष अनुदान द्वारा प्रोत्साहित करने का निर्णय।
  9. उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ की चीनी मिलों को पेराई सत्र 2017-18 हेतु उ0प्र0 सहकारी बैंक/जिला सहकारी बैंकों से उपलब्ध कराई जाने वाली नकद साख सीमा की सुविधा के लिए शासकीय गारण्टी देने तथा शासकीय गारण्टी पर देय गारण्टी शुल्क माफ करने का निर्णय।
  10. आई0सी0डी0एस0 योजना के तहत नवीन ई-निविदा की कार्यवाही निष्पादित होने की समयावधि में वर्ष 2013 के अनुबन्ध की दरों/शर्तों पर पोषाहार की आपूर्ति 03 माह अथवा नवीन ई-निविदा निष्पादित होने तक बनाए रखने का निर्णय।
  11. लखनऊ में नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र की स्थापना सम्बन्धी परियोजना में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को निर्णय।
  12. भूमिधरी कृषिकीय कृषि भूमि पर बाढ़ के कारण जमा बालू/मौरम को हटाने हेतु खनन अनुज्ञा पत्र का निर्णय।
  13. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के आंशिक वित्त पोषण हेतु हडको से ऋण प्राप्त करने सम्बन्धी प्रस्ताव का निर्णय।
  14. गोरखपुर विकास प्राधिकरण की कारपोरेट पार्क योजना के मध्य स्थित जीर्ण-शीर्ण निरीक्षण भवन के ध्वस्तीकरण का निर्णय।
  15. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन मुख्यालय भवन के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग का निर्णय।
  16. गाजीउद्दीन हैदर (जी0एच0) कैनाल, लखनऊ पर 120 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट एवं तत्सम्बन्धी कार्यों हेतु 336.0845 करोड़ रु0 की संशोधित लागत अनुमोदन का निर्णय।
  17. उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 अनुमोदन का निर्णय।
  18. विकास कार्यों में इस्तेमाल होने वाली साधारण मिट्टी के उपयोग सम्बन्धी प्रक्रिया का निर्णय।
  19. प्रयागराज मेला प्राधिकरण, इलाहाबाद के गठन का निर्णय।
  20. अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं के पदों पर 70 वर्ष की आयु से कम सेवानिवृत्त अध्यापकों व प्रवक्ताओं को नियत वेतन व अवधि के लिए नियुक्त करने का निर्णय।
  21. उ0प्र0 चलचित्र (विनियमन), अधिनियम, 1955 में संशोधन का निर्णय।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot