विविध

BJP-बीजद का विकास रूपी ट्रांसफॉर्मर जल चुका है

 

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जनता मैदान, भुबनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित कार्यकर्ता महाधिवेशन में किया गया उदबोधन l

विशाल कार्यकर्ता महाधिवेशन में राज्य के 35,000 बूथों से आये हुए कार्यकर्ताओं के महासागर को देखने से ही पता चल जाता है कि ओडिशा में अगली बार, BJP सरकार।

आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा 120 से अधिक सीटें जीत कर दो तिहाई बहुमत से ओडिशा में सरकार बनायेगीl

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल में ओडिशा को विकास के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में 1,32,000 हजार करोड़ रुपया ज्यादा दिया हैl

साथ ही अन्य योजनाओं में 2,60,000 करोड़ रुपये अलग से दिए गए हैंl

तीन साल में मोदी सरकार ने ओडिशा को लगभग चार लाख करोड़ रुपये दिए हैंl

हमने तो अपना हिसाब दे दिया हैl अब हिसाब देने की जिम्मेदारी नवीन पटनायक जी की हैl

उन्हें ओडिशा की जनता को बताना पड़ेगाl

कि ओडिशा के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा दी गई लगभग चार लाख करोड़ रुपये की राशि कहाँ गई?

नवीन बाबू,, हमने ओडिशा को विकास के लिए लगभग चार लाख करोड़ रुपये की राशि देकर अपना फर्ज अदा किया हैl

ओडिशा की जनता तक पहुंचाना आपका फर्ज हैl

आप अपने फर्ज को पूरा कर रहे हैं क्या?

यह पैसा जनता तक पहुँचने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहा हैl

घोटालों के जरिये ओडिशा की गरीब जनता को लूटने वाले यदि यह सोचते हैं कि वे बच निकलेंगेl

तो यह उनकी भूल है।

ओडिशा में BJP की सरकार बनने पर सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगाl

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

नवीन पटनायक हमारे चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को काम ही नहीं करने देते।

नवीन बाबू, आप कब तक राजनीति करेंगे l

आप कब तक हमारे पंचायत प्रतिनिधियों को काम करने से रोकेंगे?

2019 में ओडिशा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली हैl

उसके बाद आप राज्य में विकास को कैसे रोक पायेंगेl

देश में जहां-जहां BJP सरकारें, वहां हर क्षेत्र में तेज गति से विकास हुआ हैl

लेकिन ओडिशा में विकास जस का तस है।

आखिर इन 17 सालों में नवीन बाबू ने कियाl

उन्होंने बस राज्य में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है l

देश के हर हिस्से के विकास में ओडिशा के युवाओं का पसीना लगा हुआ हैl

लेकिन बीजद सरकार की नाकामी के कारण ओडिशा का विकास नहीं हो पाया।

हम ऐसे ओडिशा का निर्माण करना चाहते हैंl

जहां युवाओं को अपने ही जनपद में रोजगार मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, शोषित एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए 106 लोक-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की हैl

लेकिन ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार इन योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देतीl

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले ही उदबोधन में श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार देश के गरीब, दलित, शोषित, पिछड़े, आदिवासी एवं किसानों की सरकार होगीl

और पिछले तीन सालों में उन्होंने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया हैl

भाजपा कार्यकर्ता भगवान् जगन्नाथ प्रभु का आशीर्वाद और विजय का दृढ़ संकल्प लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित ओडिशा के संदेश को राज्य के घर-घर तक पहुंचाएंl

ओडिशा में BJP की दो-तिहाई बहुमत की मजबूत सरकार बनाएंl

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने ओडिशा के अपने तीन दिवसीय विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन भुबनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित विशाल कार्यकर्ता महाधिवेशन को संबोधित कियाl

और ओडिशा की बदहाली के लिए राज्य की बीजद सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधान सभा चुनावों में 120 से अधिक सीटें जीत कर दोl

तिहाई बहुमत से ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

इससे पहले उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर, भुबनेश्वर के प्रांगण में वृक्षारोपण कियाl

और प्रदेश भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्य विस्तारक योजना की समीक्षा बैठक भी की।

BJP अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत तीन वर्षों में केंद्र की BJP सरकार ने देश में विकास की एक नई धारा बहायी हैl

देश में पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस के एक नए युग की शुरुआत हैl

विभिन्न क्षेत्रों में देश ने विकास की नई कहानी लिखी हैl

लेकिन आज मैं यहाँ श्री नवीन पटनायक से ओडिशा में 17 सालों से जारी उनकी बीजद सरकार का हिसाब मांगने आया हूँ।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में 17 सालों में नवीन पटनायक जी की बीजद सरकार हैl

इन 17 सालों में देश विकास में कहाँ से कहाँ पहुँच गयाl

देश में जहां-जहां BJP सरकारें, वहां हर क्षेत्र में तेज गति से विकास हुआ हैl

लेकिन ओडिशा में विकास जस का तस है।

उन्होंने कहा कि नवीन बाबू के 17 साल बाद भी राज्य में न तो शुद्ध पीने का पानी है, न गाँवों में बिजली पहुँची हैl

न घरों में शौचालय हैl न स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हुई हैl न गाँवों में पक्की सड़कें हैंl

और न ही उद्योग-धंधे।

उन्होंने कहा कि आखिर इन 17 सालों में नवीन बाबू ने किया क्याl

उन्होंने बस राज्य में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से के विकास में ओडिशा के युवाओं का पसीना लगा हुआ हैl

लेकिन बीजद सरकार की नाकामी के कारण ओडिशा का विकास नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे ओडिशा का निर्माण करना चाहते हैंl

जहां राज्य के युवाओं को अपने ही जनपद में रोजगार मिलेl

 

उन्हें रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, शोषित एवं आदिवासियों के उत्थान के लिए 106 लोक-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की हैl

लेकिन ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार इन योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देती।

उन्होंने कहा कि बीजद सरकार का विकास रूपी ट्रांसफॉर्मर जल चुका है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि उखाड़ कर फेंक दीजिये इस निकम्मी एवं भ्रष्टाचारी सरकार कोl

और एक ऐसी सरकार का गठन कीजिये जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओडिशा का विकास कर सकेl

ओडिशा को दुनिया के पर्यटन का प्रमुख केंद्र बना सकेl

साथ ही राज्य में बिजली, पानी, सड़क एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बना सकेl

लेकिन इसके लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार बनानी होगी।

ओडिशा में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में BJP को अप्रत्याशित समर्थन देने के लिए राज्य की जनता का हार्दिक धन्यवादl

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नवीन पटनायक हमारे चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को काम ही नहीं करने देते।

उन्होंने कहा कि हमारे अधिकतर चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि महिलायें हैंl

जो घरों में शौचालय बनाने की बात करती हैंl

गाँवों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना चाहती हैंl

गाँवों को पक्की सड़कों से जोड़ना चाहती हैंl

लेकिन बीजद सरकार उन्हें काम ही नहीं करने देती।

उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि नवीन बाबू, आप कब तक राजनीति करेंगेl

आप कब तक हमारे पंचायत प्रतिनिधियों को काम करने से रोकेंगेl

श्री शाह ने कहा कि ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी के नेता पूछते हैं कि मोदी सरकार ने ओडिशा के लिए तीन सालों में क्या किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल में ओडिशा को विकास के 1,32,000 हजार करोड़ ज्यादा देने का काम किया हैl

साथ ही अन्य योजनाओं में 260000 करोड़ रुपये अलग से दिए गए हैंl

अर्थात् तीन साल में मोदी सरकार ने ओडिशा को लगभग चार लाख करोड़ रुपये दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने तो अपना हिसाब दे दिया हैl

अब हिसाब देने की जिम्मेदारी नवीन पटनायक की हैl

कांग्रेस की सरकार में ओडिशा को जो उसका अधिकार नहीं मिल पाता थाl

हमने उसे सूद समेत ओडिशा को वापस लौटाने का काम किया है।

हमने ओडिशा को विकास के लिए लगभग चार लाख करोड़ रुपये की राशि देकर अपना फर्ज अदा किया हैl

लेकिन इसे ओडिशा की जनता तक पहुंचाना आपका फर्ज हैl आप अपने फर्ज को पूरा कर रहे हैं क्याl

यह पैसा बीच में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज ओडिशा में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हैl खनन घोटालाl

चिटफंड घोटाला और न जाने कितने घोटालों ने ओडिशा के विकास को जकड़ रखा है।

उन्होंने कहा कि घोटालों के जरिये ओडिशा की गरीब जनता को लूटने वाले यदि यह सोचते हैं कि वे बच निकलेंगे तो यह उनकी भूल है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में BJP की सरकार बनने पर सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगाl

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा भाजपा अध्यक्ष श्री बसंत पांडा के नेतृत्व में पार्टी संगठन ने राज्य में काफी अच्छी प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में हर बूथ के अंदर बूथ समितियों के गठन करने का लगभग 90% कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले ही श्री नरेन्द्र भाई मोदी कहते थे कि देश के पूर्वी हिस्से का विकास देश के पश्चिमी हिस्से की भांति नहीं हो पाया हैl

देश का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता हैl

जब तक देश के पूर्वी हिस्से का विकास नहीं हो जाताl वे ओडिशा के विकास पर विशेष रूप से बल देने की बात करते थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विगत तीन साल से ओडिशा का विकास करना चाहते हैंl

लेकिन राज्य की बीजद सरकार इसमें सहयोग ही नहीं करती। उन्होंने कहा कि ओडिशा में एक ऐसी सरकार की जरूरत हैl

जो मोदी सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर ओडिशा को विकसित राज्य बनाने का प्रयास करे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे भगवान् जगन्नाथ प्रभु का आशीर्वाद और विजय का दृढ़ संकल्प लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित ओडिशा के संदेश को राज्य के घर-घर तक पहुंचाएंl

और ओडिशा में 120 से अधिक सीटें जीत कर दो-तिहाई बहुमत के साथ BJP की सरकार बनाएं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र के नेतृत्व में केंद्र की BJP सरकार के तीन साल में सरकार पर या सरकार के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा हैl

निर्णायक एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम हमने किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले ही उदबोधन में श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार देश के गरीब, दलित, शोषित, पिछड़े, आदिवासी एवं किसानों की सरकार होगी और पिछले तीन सालों में उन्होंने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रधानमंत्री जन-धन योजना होl

देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को बीमा कवर देना होl उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को चूल्हे की धुएँ से मुक्ति दिलानी होl गाँवों में बिजली पहुंचाने की योजना होl खदानों की पारदर्शी नीलामी सुनिश्चित करनी होl

स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाना होl सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये देश की सुरक्षा का संदेश दुनिया को देना होl

– मोदी सरकार की सभी योजनायें देश के विकास, देश की सुरक्षा एवं जनता के कल्याण के प्रति ही समर्पित रही है।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot